कुख्यात सिंहराज भाटी का भतीजा 25 हजार का इनामी बदमाश रवि गिरफ्तार, बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो बरामद
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की ईकोटेक 1 थाना पुलिस और स्वाट टीम (Swat Team) ने सुंदर भाटी गिरोह (Sunder Bhati Gang) के कुख्यात सदस्य सिंहराज भाटी (Singhraj Bhati) के भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश रवि (Ravi) को रामपुर को गिरफ्तार किया।
![]() कुख्यात सिंहराज भाटी का भतीजा रवि गिरफ्तार, बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो बरामद |
दरसअल रवि ने पिछले साल अगस्त में इकोटेक वन थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में एक मकान पर जमकर फायरिंग की थी। आरोपी रवि और उसके साथी उस मकान में रहने वाले परिवार के लोगों की हत्या करना चाहते थे। फायरिंग के बाद गांव में भय का माहौल पैदा हो गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद और ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस से शिकायत की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन इस मामले में मुख्य आरोपी और सिंहराज भाटी का भतीजा रवि फरार चल रहा था । इसी को लेकर रवि पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रवि को रामपुर को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
| Tweet![]() |