World Stroke Day पर गाजियाबाद में निकाली गई विशाल रैली

Last Updated 29 Oct 2023 12:54:17 PM IST

मृत्यु के कारणों में ब्रेन स्ट्रोक दूसरे नंबर पर आता है जबकि विकलांगता के लिए तीसरे नंबर का सबसे बड़ा कारण है।


Dr Rakesh Kumar on World Stroke Day Rally

इसकी गंभीरता को देखते हुए हर वर्ष 29 अक्टूबर को ब्रेन स्ट्रोक डे का आयोजन किया जाता है। इसकी गंभीरता को देखते हुए डॉ राकेश कुमार ने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की योजना बनाई। इसी के तहत रविवार को गाजियाबाद के प्रताप विहार और विजय नगर में लोगों ने एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की।

इस दौरान ब्रेन क्लीनिक के संचालक और वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ राकेश कुमार ने लोगों को बताया कि लकवा यानी स्ट्रोक से बचा जा सकता है। अगर लोग कुछ सतर्कता बरतें तो बहुत हद तक स्ट्रोक से बचा जा सकता है।

यह रैली रविवार को सुबह 9 बजे निकाली गई। यह रैली पूरे विजयनगर से होते हुए सम्राट चौक गई, वहां से होते हुए लीलावती पब्लिक स्कूल के पास रुकी। वहां पहले से मौजूद लोगों को स्ट्रोक के बारे में बताया गया। अंत में यह रैली संतोष मेडिकल चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान डॉ अतुल सिरोही,डॉ विकल्प खत्री और डॉ मृगांक त्रिपाठी समेत सामाजिक कार्यकर्ता और ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों ने भी हिसा लिया।

 

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment