राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी, बोले- ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनना सौभाग्य की बात

Last Updated 25 Oct 2023 09:09:38 PM IST

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने को अपने लिए सौभाग्य की बात बताया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।"

आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना प्रस्तावित है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment