Merchant Navy Officer की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Last Updated 11 Oct 2023 05:58:48 PM IST

मर्चेंट नेवी अधिकारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। ऐमनाबाद गांव में बदमाशों ने चार दिन पहले घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया आभूषण और एक लाख नकदी बरामद हुई है।


Three miscreants arrested

मर्चेंट नेवी अधिकारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। ऐमनाबाद गांव में बदमाशों ने चार दिन पहले घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया आभूषण और एक लाख नकदी बरामद हुई है।

बिसरख थाना की पुलिस ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने और एटीएम के पिन पूछकर रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन शातिरों को मुठभेड़ में पकड़ा।

इनके कब्जे से तीन तंमचा, 6 जिंदा कारतूस और 8 खोखा बरामद किया गया। इसके अलावा लूटी गई एक अंगूठी, एटीएम कार्ड, मैट्रो कार्ड, मोबाइल, 1 लाख 7 हजार रूपयेऔर एक कार बरामद की गई। कार को दिल्ली के मयूर विहार से चुराया गया था।

पुलिस ने बिट्टू कसाना, अखिल भाटी और लव कुमार को चेकिंग के दौरान रोका था। तीनों संदिग्ध कार में सवार थे। पुलिस के रोकने पर तीनों भागने लगे और फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में तीनों को गोली लगी और घायल हो गए। बदमाशों पर हत्या, डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment