UP के आगरा में पुलिस हिरासत में भेजे टीचर को गोली मारने वाले छात्र

Last Updated 07 Oct 2023 08:27:32 AM IST

आगरा के खंदौली में गुरुवार को कोचिंग सेंटर में घुसकर शिक्षक पर गोली चलाने वाले और इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले दो किशोरों को अदालत ने शुक्रवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया।


आगरा में शिक्षक को गोली मारने वाले छात्र पुलिस हिरासत में भेजे गये

खंदौली थाने के प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि ये दोनों छात्र तरुण और उत्तम हैं , इन्होंने ही शिक्षक सुमित को गोली मारी थी।

उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार इन दो छात्रों ने कोचिंग में घुसकर शिक्षक सुमित को गोली मारी थी।

उन्होंने इस घटना का रील इंस्टाग्राम पर डाल दी। रील में किशोरों ने कहा , ‘‘ तेरी टांग छलनी करनी है, 40 गोलियां मारूंगा, अभी 39 बाकी हैं।’’

पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर लोरेंस विश्नोई की रील देखी थी, उससे प्रभावित होकर खुद भी रील बनाई, जिससे उनके नाम की दहशत फैल सके।

पुलिस के अनुसार दोनों ने कहा कि अब वे कभी भी ऐसी हरकत नहीं करेंगे, उनसे गलती हो गई। पुलिस के मुताबिकि दोनों ने कहा कि रील बनाना तो दूर मोबाइल भी हाथ में नहीं लेंगे।

भाषा
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment