CC कैमरे से लैस हुए UP के 107 जिला अस्पताल

Last Updated 24 Aug 2023 08:13:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के 107 जिला अस्पताल सीसी कैमरों से लैस हो गए हैं। इन कैमरों के जरिए 24 घंटे अस्पतालों पर नजर रहेगी। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य भवन में स्थापित होप (हेल्थ ऑनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन) कमांड सेंटर का शुभारंभ किया।


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

यह सेंटर पीरामल फाउंडेशन एवं यूपीटीएसयू के त्रिपक्षीय समझौते के तहत बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से भवन के चतुर्थ तल पर स्थापित किया गया है। कमांड सेंटर का प्रमुख कार्य मॉनिटरिंग एवं प्रदेश से प्रतिदिन आने वाली संक्रामक रोगों से संबंधित कॉलों का निराकरण करना है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि होप केंद्र इन चिकित्सालयों में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा। फिलहाल जिला अस्पतालों में यह नेटवर्क स्थापित किया गया है।

इस नेटवर्क से बहुत जल्द सीएसची-पीएचसी को भी जोड़ा जाएगा। होप में सभी हेल्थ पोर्टल्स एवं मोबाइल ऐप्स के लिए समसामयिक (रीयल टाइम) डैशबोर्ड हैं। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) को भी नेटवर्क में शामिल किया गया है।

डिप्टी सीएम ने बताया कि होप के संचालन से चिकित्सालयों में प्रतिदिन आने वाली समस्याओं का रीयल टाइम मैनेजमेंट द्वारा निराकरण किया जाएगा। होप केंद्र का मुख्य कार्य निगरानी, डेटा का विश्लेषण एवं दूरस्थ केंद्रों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रदान करना है।

होप नेटवर्क में शामिल एकीकृत डैशबोर्ड स्वास्थ्य संबंधी डेटा को एकत्रित करने का कार्य करेगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment