मुजफ्फरनगर से शुरू होगी बीजेपी की नसबंदी-चंद्रशेखर

Last Updated 31 Jul 2023 06:18:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी के भाईचारा सम्मेलन में पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इसी जिले से बीजेपी की नसबंदी शुरू हो जाएगी।


भाईचारा सम्मेलन में चंद्रशेखर आजाद

उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों से भाईचारा कायम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर भाईचारा कायम हो गया तो मुजफ्फरनगर से ही एक इतिहास बनने की शुरुवात हो जाएगी। बार-बार बिजली जाने पर उन्होंने कहा कि अब बिजली जा रही है, आगे यूपी से बीजेपी की सरकार भी जाएगी। मणिपुर में हिंसा और दूसरे मुद्दों पर उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर कोसा।

 भाईचारा सम्मेलन में चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार समाज के लोगों को बांट रही है। मणिपुर में एक वर्ग के लोगों के साथ हिंसा इसका ताजा उदाहरण है। 2 माह से अधिक समय से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को उसकी चिंता नहीं है। दुर्भाग्य से सम्मेलन को संबोधित करते समय लाइट चली गई तो उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसा। कहा कि प्रदेश की सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है और यहां एक घंटे में 4 बार लाइट चली गई। उन्होंने कहा की लाइट गई तो उत्तर प्रदेश की निकम्मी सरकार भी जाएगी।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2013 में जो यहां से बंटवारा चला, उसकी वजह से ऐसे लोग सरकार में बैठ गए कि लोग आज रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की, कि भाईचारा को मजबूत कीजिए।उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने ऐसा कर दिया तो यह मान लीजिए कि मुजफ्फरनगर से ही बीजेपी की नसबंदी शुरू होगी और पूरे देश में फैलेगी। उन्होंने सबको ताकीद करते हुए कहा कि जब भी कोई अपने अधिकार के लिए बोलेगा, उस पर हमले होंगे। आजाद समाज पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर काम कर रही है। मेहनतकश लोगों के साथ, किसानों के साथ, वंचित लोगों के साथ, जहां कहीं भी अन्याय है, जो उनके साथ किया जा रहा, वहां भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी पीड़ितों का साथ दे रही है।


चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में विपिन बालियान समेत मुजफ्फरनगर के कई ग्राम प्रधान आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए। चंद्रशेखर आजाद ने भी भरोसा दिलाया और कहा कि यदि यहां के ग्राम प्रधानों के साथ कोई अन्याय होगा तो उनके समर्थन में हम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बात याद रखना कि चंद्रशेखर हर लड़ाई लड़ना जानता है।

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment