Gyanwapi Masque: CM योगी का बड़ा बयान, बोले- ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, वहां त्रिशूल क्या कर रहा है?

Last Updated 31 Jul 2023 12:09:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा अब एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मुद्दे पर साफ शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है।


सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने ज्ञानवापी मामले में पूछे गए एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। उन्होंने कहा कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है?

बता दें कि 3 अगस्त को ज्ञानवापी पर एएसआई सर्वे पर फैसला आने से पहले इस मामले पर राजनीति गरमाई हुई है।

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही। गलती मुस्लिम पक्ष की ओर से हुई है तो उनकी तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए।

सीएम योगी ने सवाल किया कि ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमा हिंदुओं ने नहीं रखी है।

सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रहीं हैं!  हमें वहां की स्थिति को दिखा रही हैं। ज्ञानवापी के मसले पर ऐतिहासिक गलती हुई है। इसलिए इसे मस्जिद कहना गलत होगा। उन्होंने सवाल किया कि हमलोगों ने वहां त्रिशूल तो नहीं रखा? इस गलती पर मुस्लिम समाज की ओर से प्रस्ताव आना है। इसे मस्जिद कहने पर विवाद होगा। सीएम ने दावा किया कि मस्जिद के भीतर ज्योतिर्लिंग है। देव प्रतिमाएं हैं। सरकार इस विवाद का समाधान चाहती है।

3 अगस्त को ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ने हलचल मचा दी है।

बता दे सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्ध मंदिरों को तोड़कर हिंदू मंदिर बनाने का बयान दे चुके हैं।

सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी जोरदार निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि मैं पिछले सवा 6 साल से यूपी का मुख्यमंत्री हूं। 2017 से यूपी में कोई दंगा तो नहीं हुआ। देखिए तो कैसे चुनाव होते हैं। नगर निकाय, पंचायत चुनाव, विधानसभा का चुनाव सभी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए गए हैं। पश्चिम बंगाल में भी पंचायत का चुनाव हुए थे, क्या हाल हुआ था?

यूपी का मुख्यमंत्री बोले कि वे लोग पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण माहौल नहीं बनाना चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार ने जिस प्रकार की स्थिति पैदा की है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment