दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की गई जान

Last Updated 11 Jul 2023 09:04:44 AM IST

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। आज सुबह एक स्कूल बस और कार की टक्कर में करीब 6 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे के समय स्कूल बस में कोई छात्र नहीं था।


बस कार की भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि कार के चीथडे उड़ गए जिससे कार में बैठे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के शिकार लोगों को निकालने के लिए कार के गेट को कटर से काटकर निकाला गया।

एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास हुए इस हादसे का कारण स्कूल बस का गलत दिशा से आना बताया जा रहा है।

ये दर्दनाक हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने इन्‍हें  किसी तरह निकालकर अस्पताल पहंचाया गया। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे।

गाजियाबाद इलाके में हुए इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल बस में कोई छात्र नहीं था। बस पर गलत दिशा से आ रही थी।

बताया जा रहा है के कार सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। टीयूवी गाड़ी में 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है, जिसमें बस और कार के टक्कर को साफ देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि स्कूल बस रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार से आकर कार से टकरा जाती है।

गाज़ियाबाद के ट्रैफ़िक ADCP आर.के. कुशवाहा ने जानकारी दी कि सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु  हो गई है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment