कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के Sharp Shooter अमित कसाना की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Last Updated 10 Jul 2023 09:00:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ तौर पर निर्देश है कि कुख्यात अपराधियों को बक्शा ना जाए। अपराध से कमाई गई उनकी संपत्तियां कुर्क की जाए। इसी कड़ी में सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर अमित कसाना की 17 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया।


रणदीप भाटी गैंग के Sharp Shooter अमित कसाना की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जिला प्रशासन ने भी अपने यहां टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बना रखी है और उनसे जुड़े लोगों की संपत्ति को कुर्क करने का काम लगातार किया जा रहा है। कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर अमित कसाना की करीब 17 करोड़ 23 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया। पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप शूटर अमित कसाना, जो गैंग संख्या 298 का सक्रिय सदस्य भी है, जिस पर करीब 3 दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी, फिरौती हेतु अपहरण, लूट आदि के अभियोग दर्ज हैं।

अमित कसाना के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर की अचल संपत्ति के रूप में ग्राम रिस्तल स्थित 2 मंजिला मकान जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 1 लाख 30 हजार रुपए और ग्राम असालतपुर थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद स्थित मकान और दुकानें, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 22 लाख 36 हजार 9 सौ 49 रुपए है। इस प्रकार कुल 17 करोड़ 23 लाख 66 हजार 949 की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रणदीप भाटी गिरोह के अमित कसाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उसकी 17 करोड़ 23 लाख की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। अपराधियों/माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment