ईद-उल-अजहा आज, पुलिस ने की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, UP की 33,340 मस्जिदों में अदा की जाएगी नमाज

Last Updated 29 Jun 2023 06:57:19 AM IST

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में ईद -उल-अजहा (बकरीद) (Eid-ul-Adha (Bakrid)) को लेकर पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसे लेकर यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने मातहतों को कड़े निर्देश दिए है।


UP : ईद-उल-अजहा आज, पुलिस ने की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

चंद्र दर्शन के मुताबिक बृहस्पतिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी कमिश्नरेट व जिलों में बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। पुलिस अफसरों ने नमाज और कुर्बानी के स्थलों का मुआयना किया।

साथ ही धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया। पुलिस ने अन्य विभागों के अफसरों के साथ भी समन्वय स्थापित कर सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किया है। डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में कुल 33,340 ईदगाहों और मस्जिदों में ईद - उल- अजहा की नमाज अदा होगी। इसको लेकर सभी जिलों में त्योहार रजिस्टर व रजिस्टर नम्बर आठ का अध्ययन कर सभी परम्परागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध कर कार्य योजना बनाकर पुलिस व्यवस्थापन किया गया है।

डीजी स्पेशल लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक,  बकरीद को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 2,213 संवेदनशील हॉट - स्पाट्स चिन्हित कर जोन और सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस व्यवस्थापन किया गया था। उन्होंने बताया कि बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सभी जिलों में पीस कमेटी व धर्म गुरुओं और धर्मस्थलों के प्रबन्धकों व संभ्रान्त व्यक्तियों और पुलिस मित्र व सिविल डिफेन्स के साथ संवाद स्थापित कर 2,416 गोष्ठियां की गयीं।

पीएसी, एसडीआरएफ और सीएपीएफ लगाई गई

डीजी स्पेशल ने बताया कि बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुख्यालय स्तर से 238 कम्पनी पीएसी बल, तीन कम्पनी एसडीआरएफ, सात कम्पनी सीएपीएफ और 7,570 प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकों को लगाया गया है। साथ ही सादे वस्त्रों में भी महिला व पुलिस कर्मियों की टीमें बाडी वार्न कैमरे एवं वाइना कूलर के साथ लगाई गई हैं। नमाज स्थलों और संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे, हाई रिजोल्यूशन सीसी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है ।

यूपी 112 के 4,800 दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों से पेट्रोलिंग कराई जा रही है। वहीं क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंतण्रउपकरणों, लाठी ,  हेलमेट , बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड , टियर गैस गन,  एण्टी रायट गन, वाटर कैनन, वज्र वाहन के साथ लगाया गया है।

अफवाहों पर नजर रखने के लिए अभिसूचना तंत्र हुआ सक्रिय

डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने कहा कि अभिसूचना तंत्र और  सोशल मीडिया सेल को सक्रिय कर अफवाहों पर नियंतण्ररखने को कहा गया है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक व अराजक तत्वों को चिन्हित कर सतर्क चौकसी रखी जा रही है । बकरीद को लेकर मानीटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम पर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर पूरे प्रदेश भर में नजर रखी जा रही है।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment