Mathura: सीएम योगी ने 208 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Last Updated 25 Jun 2023 10:05:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ब्रजवासियों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा दिया।


योगी ने 208 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृन्दावन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

 

 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा जिले की करीब 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास की सांकेतिक चाबी भेंट की।

इसके बाद कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी और 100 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को किटों का वितरण किया। सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राधे-राधे कहकर जनसभा को संबोधित किया।


योगी ने कहा कि आज हम पीएम मोदी के 9 वर्ष के यशस्वी कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित आज की जनसभा में हम सब एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 9 साल बेमिसाल और भारत हुआ खुशहाल। सचमुच ये 9 वर्ष स्वतंत्र भारत के इतिहास में उपलब्धियों से भरा पड़ा है।
 

आईएननस
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment