मैनपुरी में दुल्हा-दुल्हन, बहनोई, छोटा भाई और दोस्त की हत्या कर खुद को मारी गोली, इलाके में हड़कंप

Last Updated 24 Jun 2023 10:31:05 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) में शनिवार को घर में सो रहे 5 लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।


UP के मैनपुरी में पांच को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने भी की खुदकुशी

हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मैनपुरी (Mainpuri) के किशनी थाना इलाके के गांव गोकुलपुरा (Gokulpura) में गांव का रहने वाले शिववीर सिंह (Shivvir Singh) के भाई की बारात इटावा से लौट कर आई थी। रात खाना खाने के बाद शिववीर ने अपने सगे भाई भुल्लन, सोनू, उसकी पत्नी, अपने बहनोई और दोस्त की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी।

आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी वार किया था। मामी को भी चोट लगी है। हत्या के कारण का पता नहीं चला है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार और कई थानों की फोर्स गांव पहुंची।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के रहने वाले सुभाष का पुत्र शिववीर नोएडा में कंप्यूटर सेंटर का संचालन करता था। शुक्रवार को उसके छोटे भाई सोनू की बारात इटावा से लौटी थी। रात में सोनू और उसकी नवविवाहित पत्नी सोनी मकान की छत पर सो रहे थे। छोटा भाई भुल्लन, भाई का दोस्त दीपक निवासी फिरोजाबाद, बहनोई सौरभ निवासी गांव हवेलिया थाना किशनी और अन्य स्वजन नीचे सोए हुए थे। रात घर में नाच-गाने का कार्यक्रम चलता रहा। बाद में सभी लोग सो गए। रात करीब तीन बजे शिववीर ने पहले छत पर सो रहे सोनू और उसकी पत्नी सोनी की गड़ासा से प्रहार कर हत्या कर दी। फिर भाई भुल्लन, भाई के दोस्त दीपक, बहनोई सौरभ की भी हत्या की।

अपनी पत्नी डौली और पिता सुभाष चंद्र को गड़ासा मारकर घायल कर दिया। चीत्कार सुन स्वजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो भाग कर घर के पीछे गया और खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

आईएएनएस
मैनपुरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment