Banda डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव के चुनाव में भाजपा की जीत,अन्य पदों पर भी बीजेपी प्रत्यासी जीते

Last Updated 23 Jun 2023 05:31:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के चुनाव में भाजपा को बहुत बड़ी सफलता मिली है।


Banda co oprativ election win

अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए विपक्ष की तरफ से किसी ने भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई ,जिसका नतीजा यह रहा की बांदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद के लिए पंकज अग्रवाल को निर्विरोध चुन लिया गया। इनके सामने विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं था। इसी तरह अन्य सभी पदों के लिए भी भाजपा के सभी प्रत्यासी निर्विरोध चुन लिए गए। चुनाव स्थल पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाईं।


लखनऊ पीसीएफ के लिए चंद्र प्रकाश खरे ,यूपीसीबी हेतु दुर्गेश कुमार ,और अशोक जाटव ,लखनऊ के तिलहन विकास संघ पद हेतु दिनेश पटेल ,वित्तीय निगम कानपूर हेतु ओम प्रकाश कुशवाहा ,सीसीयू हेतु अजय प्रताप सिंह ,वेयर हाउस लखनऊ हेतु राजेश सिंह ,जबकि बांदा के डीसीबी हेतु मधुरेन्द्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इस दौरान भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी कमलावती सिंह और जिलाध्यक्ष संजय सिंह को सभी विजयी प्रत्याशियों ने धन्यवाद दिया, उन्हें मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाईं। चुनाव प्रभारी और जिलाध्यक्ष ने भी विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई देते हुए उन्हें अच्छा कार्य करने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं भी दीं

समय लाइव डेस्क
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment