मेरठ: मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

Last Updated 22 Jun 2023 03:39:47 PM IST

यूपी के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट इलाके के उमर गार्डन कॉलोनी में स्थित मूर्तियों को बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।


आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग गुरुवार को करीब 11. 30 बजे के आसपास लगी थी। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने यह भी सुनिश्चित किया कि अंदर कोई फंसा है या नहीं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मूर्तियां बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग की सूचना तुरंत निकटवर्ती थाने और फायर ब्रिगेड को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

आग काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई थी इसीलिए फायर ब्रिगेड की करीब 6 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाया जा चुका है। अभी एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी वहां रुक कर यह देख रहे हैं कि कहीं आग फिर से सुलग तो नहीं सकती है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जून गुरुवार की सुबह 11.30 बजे के करीब थाना लिसाड़ी गेट इलाके के उमर गार्डन कॉलोनी में स्थित मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment