दस American Students उर्दू और फारसी सीखने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे

Last Updated 21 Jun 2023 05:32:40 PM IST

आठ सप्ताह के लिए रहने आए 10 अमेरिकी छात्र उर्दू और फारसी सीखने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) पहुंचे हैं। विश्वविद्यालय सप्ताह में दो बार उनके लिए कक्षाएं आयोजित करेगा और उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में बताएगा।


लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू)

बता दें कि इन अमेरिकी छात्रों को पहले से ही इन दोनों भाषाओं का ज्ञान है। वह इस भाषा में अपने उच्चारण को सुधारने के लिए यहां आए हैं।

जानकारी के अनुसार यह लखनऊ विश्वविद्यालय और अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन स्टडीज (एआईआईएस) के बीच हुए करार से संभव हो पाया है।

इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के निदेशक प्रोफेसर आरपी सिंह ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय अमेरिकी छात्रों को उर्दू और फारसी पढ़ाने के लिए आठ सप्ताह का पाठ्यक्रम बना रहा है।

लॉस एंजिलिस की जूलिया नॉर्मन कहती हैं कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें लखनऊ में उर्दू पढ़ने का मौका मिला। जूलिया को यहां एलयू में भाषा और बेहतर होने की उम्मीद है। जूलिया ने विवि के बारे में कहा कि इस शहर की समृद्ध संस्कृति और जीवंत इतिहास इसे एक आदर्श स्थान बनाता है।

कोलोराडो विश्वविद्यालय की मेरेडिथ चर्च का कहना है कि वे लखनऊ में इतिहास और संस्कृति के संगम से रोमांचित हैं। उन्होंने कहा मैं यहां उर्दू सीखने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।

अमेरिकी राज्य टेक्सास के निकेश हरपनहल्ली ने कहा कि लखनऊ में उर्दू सीखने का अवसर जीवन में एक बार मिलता है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment