Meerut में महिला वकील की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी पति गिरफ्तार

Last Updated 10 Jun 2023 12:05:16 PM IST

मेरठ में 35 वर्षीय महिला वकील की हत्या में शामिल होने के आरोप में उसके पति को शनिवार सुबह यहां एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


Meerut में महिला वकील की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी पति गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) पीयूष कुमार सिंह (Pyush Kumar Singh) ने कहा कि टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू मेवला हाफिजाबाद कॉलोनी में सात जून को अज्ञात बदमाशों ने दूध खरीदकर घर लौट रही महिला वकील अंजलि गर्ग (Female lawyer Anjali Garg murder case0 की उनके घर के सामने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में टीपी नगर थाने (TP Nagar Thana) में मामला दर्ज कराया गया था।

गर्ग के अपने पति रोहित वर्मा (Rohit Verma) उर्फ काकुल से मतभेद थे और संपत्ति को लेकर उनका अपने ससुराल वालों से भी विवाद था। मामले में वर्मा संदेह के घेरे में था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वर्मा मोटरसाइकिल से बाईपास की तरफ जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया जिसका मोटरसाइकिल सवार से सामना हुआ। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी और वहां से भागने लगा। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वर्मा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी के अनुसार, आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

भाषा
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment