BJP अध्यक्ष नड्डा ने Noida में की 'टिफिन बैठक', नए-पुराने कार्यकर्ताओं के साथ की बात
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपना टिफिन लेकर लंच करने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पुराने एवं नए कार्यकर्ताओं के साथ 'टिफिन बैठक' की यानी सबके साथ मिलकर अपना-अपना टिफिन शेयर करते हुए भोजन किया और साथ ही 'टिफिन पर चर्चा' भी की।
![]() भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Noida में की 'टिफिन बैठक' |
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और स्थानीय विधायक पंकज सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए। टिफिन बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पार्टी 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव और उससे पहले आने वाले सभी चुनावों के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी समय-समय पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करती रहती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद पार्टी ने टिफिन बैठकें करने का फैसला किया और इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज उन्होंने नोएडा आकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन शेयर कर भोजन किया और चर्चा की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था। इसमें मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के अभियान की समीक्षा की गई, भविष्य को लेकर निर्देश और सुझाव दिए गए एवं इसके साथ ही भविष्य की रणनीति को लेकर अनौपचारिक चर्चा भी की गई।
दरअसल, टिफिन पर चर्चा अपने आप में भाजपा का अनोखा कार्यक्रम है जिसके जरिए पार्टी नेता नए एवं पुराने कार्यकतार्ओं के साथ सामूहिक भोजन पर चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करते हैं। इसे खासतौर से पुराने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के प्रयास के रूप में भी देखा जाता है।
इस तरह की टिफिन बैठक करने का सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। आने वाले दिनों में भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी देश के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में इस तरह की बैठक करते नजर आएंगे।
| Tweet![]() |