खूंखार अपराधी की Lucknow Court में गोली मार कर हत्या

Last Updated 07 Jun 2023 05:34:54 PM IST

लखनऊ के एसएसटी कोर्ट में सुनवाई के लिए आए अपराधी संजीव माहेश्वरी जीवा पर वकील के वेश में एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। खूंखार शूटर जीवा गंभीर रूप से घायल हो गया और फिर उसने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया।


अपराधी संजीव माहेश्वरी जीवा की गोली मार कर हत्या

घटना बुधवार दोपहर की है। खूंखार शूटर माहेश्वरी जीवा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और फिर उसने थोड़ी ही देर बाद दम तोड़ दिया। आरोपी लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

संजीव माहेश्वरी जीवा भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सह-आरोपी था, जिसमें मुख्तार अंसारी भी आरोपी है।

उसने एक कंपाउंडर के रूप में करियर की शुरूआत की और फिर अंडरवल्र्ड का सदस्य बन गया। वह मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी था, जिसकी 2018 में बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इंदरपाल सिंह
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment