Muzaffarnagar में पहलवानों के मुद्दे पर आज महापंचायत

Last Updated 01 Jun 2023 11:30:10 AM IST

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने आज (बृहस्पतिवार) को मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) के सौरम गांव (Sauram Village) में 'महापंचायत' (Mahapanchayat) बुलाई है, जिसमें पहलवानों द्वारा जारी विरोध के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और इसके लिए रणनीति तैयार की जाएगी।


खाप पंचायत

इस कार्यक्रम में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल होंगे।

प्रदर्शनकारी पहलवान हालांकि महापंचायत (Mahapanchayat) में शामिल नहीं होंगे।

सर्व खाप (खापों की छतरी संस्था) के सचिव सुभाष बालियान (Subhash Baliyan) ने कहा, भारत में 365 खाप हैं, और हमने उन सभी को फोन और फेसबुक (Facebook) पर भी सूचित किया है। पश्चिमी यूपी से कुल 28 खाप - ऐसी जैसे बालियान, देशवाल, राठी, निर्वाल, पंवार, बेनीवाल हुड्डा, लातियन, घटियान, अहलावत आदि -- पंचायत में शामिल होंगे।

नरेश टिकैत (Naresh Tikait), जो बालियान खाप (Baliyan Khap) के प्रमुख हैं, ने कहा कि सरकार चाहे तो यह विवाद तुरंत समाप्त हो सकता है। खाप बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी चाहती है।

मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) समेत देश के कुछ शीर्ष पहलवान और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार में गंगा के तट पर एकत्र हुए और अपने मेडल गंगा में बहाने की धमकी दी। लेकिन खाप और किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा न करने के लिए मना लिया।

खाप नेताओं ने उनकी शिकायतों के समाधान के लिए 5 दिन का समय मांगा है।

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment