चलती लिफ्ट में युवक ने किया हंगामा, मुक्का मारकर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल

Last Updated 29 May 2023 09:23:36 AM IST

ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी की लिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हाईराइज सोसाइटी में लगी लिफ्ट के पैनल को एक युवक ने मुक्का मारकर तोड़ दिया।


लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। इसके बाद लोगों ने वीडियो को वायरल करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बिसरख थाना क्षेत्र की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां टावर बी-17 में लिफ्ट में घुसे एक युवक ने जोरदार मुक्का मार कर लिफ्ट का बटन तोड़ दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक लिफ्ट में जा रहे हैं। लिफ्ट रुकने के बाद अंत में एक युवक लिफ्ट से उतरता है तो वह लिफ्ट के बटनों पर लगातार दो मुक्के मारता है और उसके बटनों के पैनल को तोड़ देता है।

इस दौरान लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये मामला कैद हो जाता है। बताया जा रहा है कि युवक इसी सोसाइटी में किराए पर रहता है। हालांकि कुछ लोग दावा यह भी कर रहे हैं कि शराब के नशे में उसके द्वारा यह कृत्य किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर लोगों ने ट्वीट करके कहा कि हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट को नुकसान पहुंचाना घातक है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment