दादरी तहसील परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Last Updated 17 May 2023 12:59:36 PM IST

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देश पर एवं अवनीश सक्सैना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा ऋचा उपाध्याय,अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 16 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील दादरी परिसर में विधिक सेवा/जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


शिविर में जनसामान्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क विधिक सहायता,पीडित क्षतिपूर्ति योजना लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता से आपसी विवाद का निवारण आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

शिविर में ऋचा उपाध्याय,अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ अधिवक्ता राकेश कुमार आर्या,  ऋषिपाल भाटी, ब्रजपाल भाटी, हिमाशु उपाध्याय, हरेन्द्र कान्त, चाणक्य भाटी, दयानन्द नागर, राकेश नागर व पीएलवी  बालचन्द नागर, राजवीर सिंह अकेला, शबीहसन, कमलेश शर्मा व दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment