माफिया डॉान अतीक की वह चिट्ठी जिसने कह डाला पूरा सच, जानें...

Last Updated 27 Apr 2023 12:40:35 PM IST

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उसकी चर्चाएं खत्म नहीं हो रही है। इसी कड़ी में अब एक चिट्ठी चर्चा का विषय बन गई है। और यह चिट्ठी है अतीक अहमद की।


दरअसर यह चिट्ठी अतीक ने 2012 में तत्कालीन गृह सचिव को लिखी थी। चिट्ठी में उमेश पाल अपहरण  मामले के फर्जी होने की बात कही गई है।

अतीक ने लिखा कि मैं और मेरे भाई समेत कईं लोगों पर उमेश पाल नें अपहरण का फर्जी मुकद्दमा दर्ज कराया है। इस कारण से मेरी छवि धूमिल हो रही है और मेरा मान सम्मान कम हो रहा है। चिट्ठी में अतीक ने ये भी लिखा कि हमने कई बार उमेश पाल से बात करने का प्रयास किया लेकिन उसने इनकार कर दिया।

इस चिट्ठी में अतीक ने उमेश पाल अपहरण में दर्ज मुक़दमे को खत्म करवाने के लिए लिखा था। बता दें कि उस वक्त यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी और तत्कालीन सरकार ने केस बंद नहीं किया था।

सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में ये बताया था कि एक तरफ तो योगी सरकार की कार्यवाही के चलते उसका रसूख खत्म हो रहा था वहीं उमेश पाल के खात्मे से वो अपने खोए रसूख को दोबारा पाना चाहता था।

पुलिस कस्टडी में अतीक ने यह भी बताया था कि कई बार उमेश पाल को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन जब उसके तरफ से मना कर दिया गया तो उसका दिमाग खराब हो गया और उसने उमेश पाल की हत्या करवा दी।

बता दें कि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मार कर दी गई थी। उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद का बीते दिनों झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था। जबकि बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में हत्या हो गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड की केस में पुलिस को मोस्ट वांटेड अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और इनामी गुड्डू मुस्लिम की तलाश है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें शाइस्ता की तलाश में मेरठ, लखनऊ, प्रतापगढ़ , कौशांबी समेत कई अन्य शहरों में छापे मार रही है।

जबकि सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम हिन्दू नाम से लगातार लोकेशन बदल रहा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment