UP Nikay Chunav : गैेस्टरों पर हमले को BJP बनाएगी मुख्य मुद्दा

Last Updated 25 Apr 2023 11:35:01 AM IST

जैसे-जैसे उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव (Civic Eections) नजदीक आ रहे हैं चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इस बार BJP इस चुनाव में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पर कार्रवाई को भुनाने के लिए एजेंडे को धार देने में लगी हुई है।


यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को चुनाव प्रचार की शुरूआत भी कर दी है। योगी ने यूपी को गैंगस्टरों से मुक्त बनाने के वादे को लेकर चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गयी है।ॉ

योगी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत में ही विकास और राष्ट्रवाद के साथ माफियाओं की दुर्दशा का कजमकर बखान किया।

राजनीतिक विशेलेषकों को मानना है कि भाजपा अच्छी तरह से जानती है कि चुनाव में कौन से मुद्दे को उठाना है, चाहे वह लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा चुनाव। योगी ने हमेशा कानून व्यवस्था को ही अहम मुद्दा बनाकर सत्ता पर अपना कब्जा जमाया है। और पिछली सरकारों की सत्ता को पलटा है।

मुख्यमंत्री योगी का राजनीतिक चुनाव प्रचार का इतना अनुभव है कि वे अच्छी तरह से विपक्षी दलों को किसी भी मुद्दे पर घेर लेते हैं और उसकी सटीक जवाब देते हैं।

BJP की West UP में प्रचार की शुरूआत करते हुए माफिया मुख्तार और अतीक गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई से बने माहौल को ठीक से भुनाने की कोशिश में जुट गयी है।

सोमवार को UP के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा बताते हुए प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था पर जनता का ध्यान खींचा। योगी ने आगे कहा कि आज यूपी में माफिया पर दो आंसू बहाने वाले भी नहीं बचे हैं यूपी में माफिया का ढोलक बजाकर रसातल में पहुंचाने का काम किया गया है

योगी के भाषण की झलक से साफ दिख रहा है कि निकाय चुनाव में BJP का एजेंडा राष्ट्रवाद के साथ-साथ माफियाओं पर वार को BJP आगे बढ़ाकर चुनाव अपनी तरफ करने के ओर प्रयास में लगेगी और हर हाल में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा कर चुनाव जीतने की ओर बढ़ेगी।

सुरेन्द्र देशवाल
लखनऊ,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment