UP शहरी चुनाव प्रचार पर माफिया राज की परछाई

Last Updated 24 Apr 2023 03:28:48 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निगम चुनाव के लिए चल रहा प्रचार पार्षदों द्वारा किए गए विकास कार्यो को लेकर नहीं है। चुनाव प्रचार अभियान माफिया और योगी आदित्यनाथ द्वारा माफिया राज को खत्म करने के लिए किए गए प्रयासों के इर्द-गिर्द है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

एक तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) योगी सरकार पर आतंक और अराजकता के शासन का आरोप लगा रही है, तो वहीं बीजेपी एक नया अभियान चला रही है, जिसमें सपा को लेकर एक गाना चलाया जा रहा है- गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आए, दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाएं

यह ट्रैक वाला गीत गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के संदर्भ में है। बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हाल ही में प्रयागराज में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वीडियो के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मोंटाज चलते हैं और उन्हें मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से मिलते हुए दिखाया गया है।

गाने के बोल आगे बताते हैं, अपराधियों को नेता बनाया तुम ने था, अतीक और मुख्तार का उद्धार तुम से था।

भाजपा ने सपा पर उत्तर प्रदेश को लूटने और समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के सपने को चकनाचूर करने का भी आरोप लगाया।

विजुअल में अखिलेश यादव को नल पकड़े हुए (पानी के नल की चोरी के आरोपों का एक संदर्भ), मुजफ्फरनगर दंगे, सड़कों पर महिलाओं को परेशान किया जाना, हिंसा और सपा प्रमुख अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और गायत्री प्रजापति से मुलाकात करते हुए भी दिखाया गया है।

यूपी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार जारी है, जो 4 और 11 मई को दो चरणों में होगा, जबकि वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment