UP Nikay Chunav : BJP ने बनाई जीत की रणनीति, भूपेन्द्र और धर्मपाल जोड़ी का बंपर जीत का वादा
उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के निकायों से प्रत्याशी घोषित कर दिए।
![]() |
दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आख़िरी दिन 24 अप्रैल है। कुशल रणनीति के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल ने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बातों से साफ कर दिया है कि टिकट बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं और जिताऊ प्रत्याशियों को दी जाएगी.इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका में बीजेपी की जीत का दावा किया है।
सुनियोजित रणनीति के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल ने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
कल बीजेपी ने दूसरे चरण के नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। कानपुर से प्रमिला पांडेय को उम्मीदवार घोषित किया है। वर्तमान में प्रमिला पांडेय कानपुर की मेयर हैं। मेरठ की बात करें तो हरीकान्त अहलूवालिया को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। गाजियाबाद से महापौर पद के लिये बीजेपी ने सुनीता दयाल के नाम पर अपनी मुहर लगाई है।
बीजेपी ने अलीगढ़ नगर निगम के लिये प्रशांत सिंघल को प्रत्याशी बनाया है। बरेली नगर निगम से उमेश गौतम को उम्मीदवार घोषित किया गया है। शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू है।
गौरतलब है कि अर्चना वर्मा को समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी घोषित किया था पर ऐन वक्त पर अर्चना ने रविवार शाम को लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया।
बताया जा रहा है कि संगठन के सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
बीजेपी में परंपरा है कि एक परिवार में एक को ही टिकट दिया जाता है। इसी नियम को लेकर धर्मपाल हर मीटिंग में काफी सख़्त नज़र आये। इनकी इस सख्ती के कारण कई भाजपा नेताओं के नाराज़ होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री की कुशल जोड़ी अपने निर्णय पर अडिग रही।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी नें कहा है कि पार्टी नगर पालिका परिषद,पंचायत में सिंबल के साथ मजबूती से चुनाव लडेगी और पिछले चुनाव से बेहतर करेगी।
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लगातार पार्टी के तमाम नेताओं के साथ मीटिंग कर मौजूद सीनियार नेताओं के साथ जानकारी जुटाने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई है।
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में 390 नगरीय निकायों में मतदान चार मई होगा। जबकि दूसरे चरण में 370 नगरीय निकायों के लिए वोट 11 मई को डाले जाएंगे। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसलिए भाजपा बड़ी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।
बीजेपी ने इस बार सभी 17 नगर निगम में जीत का लक्ष्य रखा है। बड़े शहरों में बीजेपी का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है, किंतु नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में भाजपा को विपक्ष से थोड़ी चुनौती मिलती है।
इसलिए इस बार हो रहे 199 नगर पालिका व 544 नगर पंचायत के चुनाव के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। इसी के तहत पार्टी अपने सभी बड़े नेताओं को प्रचार अभियान में उतारने जा रही है।
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में 390 नगरीय निकायों में मतदान चार मई होगा। जबकि दूसरे चरण में 370 नगरीय निकायों के लिए वोट 11 मई को डाले जाएंगे।
| Tweet![]() |