Atiq-Ashraf murder: आरोपियों को पत्रकार जैसा बर्ताव करने की ट्रेनिंग देने वाले तीन गिरफ्तार
गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed)और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हमलावरों को अस्पताल में मीडियाकर्मियों के समूह में शामिल (group of media persons) होने से पहले असली पत्रकारों की तरह व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
![]() अतीक अहमद एवं अशरफ |
आरोपियों की मदद करने वाले तीन लोगों को विशेष जांच दल ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने कहा कि एक स्थानीय समाचार वेबसाइट के लिए काम करने वाले 3 लोगों ने तिवारी को रिपोर्टिंग का तरीका बताया और एक कैमरा खरीदने में उनकी मदद की।
मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने उन्हें बांदा रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है।
पुलिस ने कहा कि हत्यारों लवलेश तिवारी (Lavlesh Tiwari), अरुण मौर्य (Arun Maurya) और सनी सिंह (Sunny Singh) ने 15 अप्रैल को अतीक व अशरफ को गोली मारने से पहले पूरे दिन पत्रकार के रूप में दोनों का पीछा किया था।
इस बीच गुरुवार को भी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश जारी रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
| Tweet![]() |