Noida Foundation Day : शहरवासियों को 46 परियोजनाओं का मिलेगा तोहफा
नोएडा अपना 48वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के मौके पर शहरवासियों को 46 परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा।
![]() नोएडा स्थापना दिवस |
करीब 333 करोड़ की इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Nandi) करेंगे।
48वें स्थापना दिवस के मौके पर खेल से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। रविवार को दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक कार्यशाला, साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक लगेसी वेस्ट और वेस्ट वाटर पर विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा, साढ़े पांच से छह बजे तक स्वच्छता से संबंधित नाट्य कार्यक्रम होंगे। शाम साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक संगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित होगा। मुंबई के प्रसिद्ध धारावी एक बैंड की धुन बजेगी, 17 अप्रैल को नोएडा के बर्थडे वाले दिन लोक गायिका मैथिली ठाकुर प्रस्तुति देंगी।
प्राधिकरण की तरफ से दो दिवसीय 15-16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक शूटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जो नोएडा इनडोर स्टेडियम सेक्टर 21- में आयोजित किया जाएगा। 17 अप्रैल की सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम होने शुरू हो जाएंगे। दोपहर साढ़े बारह से पौने एक बजे तक अवार्ड और प्रशस्ति पत्र वितरित होंगे। पौने एक से डेढ़ बजे तक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नदी‘ का संबोधन होगा।
नोएडा स्थापना दिवस पर शुरू होगी ई-साइकिल सेवा (E-Cycle Service)
करीब 4 साल के इंतजार के बाद शहर वासियों की ई-साइकिल (E-Cycle) का तोहफा मिलने वाला है। नोएडा स्थापना दिवस के मौके पर प्राधिकरण 20 जगहों से यह सेवा शुरू करने जा रहा है।
इसके बाद एक हफ्ते के अंदर 11 और जगहों से ई-साइकिल की सेवा ले सकते हैं। हाल में ई- साइकिल के ऐप को तैयार किया गया है। इस ऐप से ही साइकिल की बुकिंग की जाएगी। इससे साइकिल चालक को ऑनलाइन भुगतान करने में दिक्कत नहीं आएगी।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि शहर के ट्रैफिक व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-साइकिल जरूरी है। इसके शुरू होने से लोगों को आसपास जाने के लिए सस्ती परिवहन सेवा मिलेगी। साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगा। ई- साइकिल मोबाइल एप के माध्यम से बुक की होगी और भुगतान भी डिजिटल माध्यम से किया जाएगा।
साथ ही ई-साइिकल को किराये पर देने की दरें तय कर दी है। ई-साइिकल यूजर बनने के लिए 299 रु पये की सिक्यॉरिटी मनी ऐप के जरिए जमा करनी होगी। इसके बाद पहले 30 मिनट के लिए 15 और इसके बाद 1 रु पया प्रति मिनट किराया देना होगा। अगर इस दौरान साइिकल जाम में फंसती है तो किराया 50 पैसे प्रति मिनट लगेगा।
सभी स्टैंड पर फिलहाल साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाए पूरी की जा रही है। पहले चरण में 310 साइकिल चलाई जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी का चयन किया है। हाल में 20 स्थानों पर ई चार्जिंग प्वॉइंट की व्यवस्था को कंपनी की ओर से पूरा करा लिया गया है।
इस प्रोजेक्ट में प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों को शारीरिक रूप से बेहतर फायदे मिलेंगे। ई- साइकिल अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बिना बैटरी के इसका वजन 60 किलो से अधिक नहीं होगा। फ्रंट और बैक साइड में रिफ्लेक्टर लगे होंगे इसकी सीट को ऊंचा या नीचा किया जा सकेगा। यह जीपीएस सिस्टम से लैस होगी।
| Tweet![]() |