Atiq Ahmed Shot Dead: रामगोपाल यादव का बड़ा बयान- अतीक के परिवार के अन्य लोग भी असुरक्षित
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद राजनीति गरमा गई है। तमाम विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में जुट गए हैं।
![]() |
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अतीक व अशरफ की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि इन दोनों की हत्या एक सुनियोजित तरीके से की गई है। इससे पहले भी मैंनें अतीक उसके लड़के को मार देने की संभावना जताई थी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव ने भी योगी सरकार को आड़े हाथो लिया है।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कहा था कि मिट्टी में मिला देने की बात कही थी यह एक तरह से मुख्यमंत्री का आदेश फरमान था जो कुछ हुआ है। और इसी कारण अतीक ने सुरक्षा देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में जो कुछ हो रहा है इससे पहले कभी हिस्ट्री में नहीं हुआ है।
उन्होने अतीक के परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि अतीक के बेटे की हत्या हो सकती है।
मीडिया ने गैंगस्टर बना दिया। कभी-कभी कुछ घटनाएं हो जाती हैं, बड़े-बड़े लोगों से हो जाती है। यहां ऐसे बड़े-बड़े पदों पर लोग बैठे हैं जो बम फेंककर 10-15 लोगों को मरवा दिया तब (उनको) कोई नहीं कहता गैंगस्टर है: समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, इटावा pic.twitter.com/Arg0rRlb1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
मुख्यमंत्री जी का फरमान” मिट्टी में मिलादेंगे”अतीक अहमद की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- पुलिस अभिरक्षा में हत्या की आशंका के चलते सुरक्षा की माँग- No relief.फिर फेक encounters और पुलिस के घेरे में सुनियोजित हत्याएँ तो होनी ही हैं।कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएँ !
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) April 16, 2023
उन्होने अतीक के परिवार की सुरक्षा की चिंता भी जताई है।
कभी-कभी कुछ घटनाएं हो जाती हैं, बड़े-बड़े लोगों से हो जाती है। यहां ऐसे बड़े-बड़े पदों पर लोग बैठे हैं जो बम फेंककर 10-15 लोगों को मरवा दिया तब (उनको) कोई नहीं कहता गैंगस्टर है।
इटाव में उन्होंने आगे कहा, इतने मामले बताए गए लेकिन किसी में भी अतीक अहमद दोषसिद्ध नहीं हुआ। फर्ज़ी मुकदमे रोज़ लोगों के ख़िलाफ़ लिखाए जाते हैं। अतीक अहमद 1989, 1991, 19993, 1995 से विधायक और 14वीं लोकसभा में फूलपुर से सांसद हुए। ऐसा तो था नहीं कि सभी गुंड़ा बदमाश चुनाव जीत जाते हैं। वह रिकॉर्ड 3 बार निर्दलीय चुनाव जीते।
इतने मामले बताए गए लेकिन किसी में भी अतीक अहमद दोषसिद्ध नहीं हुआ। फर्ज़ी मुकदमे रोज़ लोगों के ख़िलाफ़ लिखाए जाते हैं। अतीक अहमद 1989, 1991, 1993, 1995 से विधायक और 14वीं लोकसभा में फूलपुर से सांसद हुए। ऐसा तो था नहीं कि सभी गुंड़ा बदमाश चुनाव जीत जाते हैं। वह रिकॉर्ड 3 बार… pic.twitter.com/vRLUpvNiKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
| Tweet![]() |