गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

Last Updated 13 Apr 2023 01:16:37 PM IST

उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम भी मारा गया।


गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

उत्तरप्रदेश के झांसी में असद की यूपी पुलिस को मिली जानकारी के बाद उसके दबोचने के लिए यूपी पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां असद और उसके साथियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसमें असद मौके पर ही मारा गयी।

डैंम के पास छुपकर बैठे थे असद और गुलाम। एसटीएफ के चैलेंज करने पर दोनों (असद और गुलाम) ने फायरिंग शुरू कर दी थी।

उमेशपाल के परिवार ने कहा कि योगी राज में देर है अंधेर नहीं।

उसके साथ उसका साथी शूटर गुलाम भी इस मुठभेड़ में मारा गया। असद और गुलाम पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उमेशपाल की पत्नी जयापाल ने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ। उन्होंने कहा प्रशासन उन्हें न्याय दिलाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि यह तो अभी शुरूआत है।

उधर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- हत्यारों को सजा मिलना तय था।

बता दें कि 6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद अब यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया था। पुलिस को शक यह भी था कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।

असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद का बेटा है और वो गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार असद पर ढाई लाख का ईनाम घोषित किया गया था।

उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद असद अहमद की पूरे सूबे की पुलिस तलाश कर रही थी।
 

समयलाइव डेस्क
झांसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment