यूपी में न बिटिया की शादी रुकेगी, न ही पति का इलाज : CM

Last Updated 08 Apr 2023 11:35:05 AM IST

यूपी में अब पैसे की कमी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी घर की बेटी की शादी नहीं रुकेगी और न ही किसी मरीज का इलाज धन की कमी से बाधित नहीं होगा।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन के दौरान जनता की समस्याएं सुनते हुए।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि अब किसी को घबराने की जरूरत है और न ही परेशान होने की। हर जरूरतमंद, पीड़ित की मदद के लिए सरकार तत्पर है।

गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) में आयोजित जनता दर्शन के दौरान शनिवार को अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए योगी ने सब को आश्वासन दिया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान करना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार (Mahant Digvijaynath Memorial Auditorium) के सामने आयोजित जनता दर्शन में CM ने 300 लोगों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनीं।

UP CM ने कहा, अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए, यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

जनता दर्शन (Janta Darshan) में कुशीनगर (Kushinagar) से आई एक महिला ने अपनी आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी मैं आ रही दिक्कतों सीएम योगी के सामने रखी। उसकी परेशानी सुनते ही CM बेहद संजीदा हो गए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Collective Marriage Scheme) का लाभ दिलाया जाए। यदि कोई दिक्कत आ रही हो तो बिटिया की शादी के लिए महिला को भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने महिला से कहा कि बिल्कुल परेशान मत हो, पैसे की तंगी से बिटिया की शादी नहीं रुकेगी।

जनता दर्शन में एक महिला ने हृदय रोग से पीड़ित पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई। सीएम ने अब तक हुए व चल रहे उपचार की जानकारी ली और महिला से कहा कि आप पति को एडमिट कराइए, इलाज के लिए धन की व्यवस्था सरकार करेगी।

योगी ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित अस्पताल को धनराशि जारी कर दी जाएगी। जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ सीएम योगी ने चॉकलेट गिफ्ट किया। उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

समयलाइव डेस्क
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment