यूपी में गुलाल लगाने पर पीट-पीट कर युवक की हत्या

Last Updated 09 Mar 2023 09:39:45 AM IST

गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी।


यूपी में गुलाल लगाने पर पीट-पीट कर युवक की हत्या

घटना श्यामदेवड़ा थाना क्षेत्र के मोहमदा टोला में बुधवार दोपहर हुई। 27 वर्षीय दीपक डांस कर रहा था।

इसी दौरान उसने एक युवक पर रंग लगा दिया। इस पर उनके बीच तीखी बहस हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने दीपक की पिटाई कर दी। कुछ बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया। लेकिन जब दीपक घर लौट रहा था, तो आरोपी ने रास्ते में उसे रोका और फिर से पीटा।

दीपक किसी तरह घर पहुंचा और सो गया। जब वह कई घंटे तक नहीं उठा तो परिजन चिंतित हुए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बीच, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

आईएएनएस
महराजगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment