सीएम योगी की मौजूदगी में खिलखिलाए होलिकोत्सव के रंग

Last Updated 09 Mar 2023 06:29:01 AM IST

होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरक्षनगरी उमंग, उल्लास और सामाजिक समरसता के रंगों में सराबोर रही।


सीएम योगी

सीएम की मौजूदगी में होलिकोत्सव के रंग सुबह से शाम तक खूब खिलखिलाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होलिकोत्सव की शुरुआत बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिकादहन भस्म के तिलक से हुई। होली पर्व पर यह गोरक्षपीठ की विशिष्ट परंपरा का हिस्सा है।

पीठाधीश्वर के साथ ही मंदिर के अन्य साधु-संतों ने भी होलिकादहन भस्म का तिलक लगाया। होलिकादहन स्थल से मुख्यमंत्री योगी श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे और वहां मौजूद भक्तों, श्रद्धालुओं पर अबीर गुलाल उड़ाकर होली खेली। मंदिर के चबूतरे पर भक्तों ने खूब फाग गीत गाए ।

सीएम योगी ने भी कुछ देर वहां रुककर फाग का आनंद उठाया। सबको होली की बधाई व शुभकामनाएं देने के बाद सीएम पाण्डेयहाता से निकलने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा का नेतृत्व करने चले गए।

बुधवार शाम मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर के सान्निध्य में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों पर गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने सबके सुखमय, अरोग्यमय, समृद्धमय, शांतिमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के पर्व एवं त्योहार सदैव बुराई छोड़ अच्छाई के मार्ग पर चलने, सामूहिकता, समरसता और लोक कल्याण की प्रेरणा देते हैं।

होली मिलन समारोह में सुपरिचित लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय एवं अन्य कलाकारों ने कई कर्णप्रिय होली गीतों की प्रस्तुति की। होली मिलन समारोह में सबके लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से जलपान की भव्य व्यवस्था की गई थी।

आईएएनएस
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment