अतीक के नाबालिग बेटे प्रयागराज में घूमते मिले, बाल सुधार गृह भेजा

Last Updated 05 Mar 2023 11:03:04 AM IST

माफिया से नेता बने सांसद अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद स्थित किशोर गृह भेज दिया गया है।


अतीक के नाबालिग बेटे प्रयागराज में घूमते मिले, बाल सुधार गृह भेजा

यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को प्रयागराज की एक स्थानीय अदालत को दी। इससे पहले दो मार्च को पुलिस विभाग ने पूर्व सांसद के दो नाबालिग पुत्रों ऐजान अहमद और अबान अहमद को हिरासत में लेने से इंकार किया था।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत को दी गई अपनी रिपोर्ट में धूमनगंज पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि चूंकि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे प्रयागराज के चकिया इलाके में घूमते पाए गए थे, उन्हें 2 मार्च को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

सीजेएम ने पुलिस की रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख तय की है।

इससे पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की अदालत में अपने आवेदन में आरोप लगाया था कि बसपा विधायक राजू मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद 24 फरवरी को पुलिस ने उनके दोनों बेटों को पूछताछ के लिए उठाया था।

हत्या के मामले में अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता और भाई अशरफ को आरोपी बनाया गया है।

शाइस्ता ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया था कि 24 फरवरी के बाद से उनके दोनों बेटों का कोई पता नहीं है।

उन्होंने कहा था, धूमनगंज थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा उनके बेटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही।

उन्होंने सीजेएम से धूमनगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया था।

इस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए, सीजेएम प्रयागराज ने 28 फरवरीको प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस से शाइस्ता द्वारा दायर आवेदन के जवाब में रिपोर्ट मांगी थी।

इस बीच पुलिस ने अतीक के छोटे भाई व पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी रूबी व बेटी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment