हर परिवार के एक सदस्य को देंगे रोजगार : योगी

Last Updated 02 Mar 2023 09:38:52 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हर परिवार को फैमिली कार्ड देने का काम हो रहा है।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सरकार वन फैमिली वन कार्ड (ओएफओसी) के तहत परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराने का इंतजाम करेगी।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान योगी ने कहा, प्रदेश के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईकार्ड देने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा, हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के लिए हम मैपिंग का काम तेज गति से करा रहे हैं। इसके परिणाम बहुत शीघ सामने आएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रत्येक परिवार की मैपिंग से न सिर्फ शासन की योजनाओं की स्थिति के बारे में पता चलेगा, बल्कि कौन सा परिवार किन किन योजनाओं से आच्छादित है। साथ ही उन्हें कौन कौन सी योजनाओं की आवश्यकता है, इसके बारे में भी सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने कहा, सरकार विकास की हर योजना बिना जाति, मत, मजहब और पंथ का भेदभाव किए जनता को लाभान्वित कर रही है।

उन्होंने कहा, प्रत्येक सेक्टर की बहुत क्लोज मॉनीटरिंग हो रही है। सभी के टाग्रेट फिक्स किए गए हैं।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment