उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर की भी मौत

Last Updated 02 Mar 2023 09:26:48 AM IST

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले के दौरान घायल दूसरे गनर राघवेन्द्र की बुधवार की शाम संजय गांधी पीजीआई के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।


उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर राघवेन्द्र की भी मौत

गोलीकांड में घायल गनर को गंभीर हालत में प्रयागराज से इलाज के लिए पीजीआई में आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार शरीर में संक्रमण अधिक होने से गनर की मौत हो गयी।

बताते चले कि प्रयागराज में घायल गनर राघवेन्द्र की हालत में सुधार न होने पर शनिवार की रात संजय गांधी पीजीआई के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था। गोली लगने के साथ ही बारुद के हमले से गनर के शरीर में कई जगह इंजरी  हो गयी थी।

इस कारण पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया, जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी हुई थी। हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू से वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती किया गया था।

राघवेन्द्र की मई में होने वाली थी शादी

प्रयागराज के जयंतीपुर में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में गनर राघवेंद्र भी शूटर्स की गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गया था।  घायल अवस्था में राघवेंद्र को पहले प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बाद में तबियत में सुधार न होने एसजीपीजीआई लखनऊ में डॉक्टर्स ने राघवेंद्र को बचाने का पूरा प्रयास किया पर गोली लगने से शरीर में संक्रमण बढ़ता गया और बुधवार की शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment