मवेशियों ने फसल नष्ट किया तो यूपी के किसान ने की खुदकुशी

Last Updated 13 Feb 2023 05:32:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में आवारा पशुओं से फसल खराब होने के बाद 30 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के मदारपुर में हुई।


मवेशियों ने फसल नष्ट किया तो यूपी के किसान ने की खुदकुशी

मृतक किसान कृष्ण के भाई किशन कुमार ने कहा, मेरा भाई परेशान और चिंतित था जब उसकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। उसने भारी नुकसान के कारण खुद को मार डाला क्योंकि उसने खेती के लिए कर्ज लिया था।

एसडीएम (सहसवान) विजय कुमार मिश्रा ने कहा, हम किसान द्वारा उठाए गए कदम के कारणों की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कहा कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

आईएएनएस
बदायूं (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment