यूपी में आएंगी तीन लाख नई बसें, मिलेगा डेढ़ लाख को रोजगार : गडकरी

Last Updated 12 Feb 2023 06:49:16 AM IST

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार औद्योगिक विकास, कृषि विकास चलाने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, उनके विजन से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी।


केन्द्रीय मंत्री ने सीएम योगी के विजन को सराहा

उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सवरेत्तम गंतव्य है। ई-मोबिलिटी के सेक्टर में उत्तर प्रदेश में निवेश कर उद्यमी पर्यावरण संरक्षण, रोजगार निर्माण और गरीबी दूर करने में भागीदारी बनें। उन्होंने कहा कि यूपी को 3 लाख नयी बसें मिलेंगी और इससे प्रदेश में डेढ़ लाख नौकरियां भी बढ़ेंगी।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन शनिवार को ’ई-मोबिलिटी, व्हीकल्स एंड फ्यूचर मोबिलिटी’ विषय पर आयोजित सत्र में गडकरी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की सराहना करते हुए कहा कि आप किसी को आंखें दान कर सकते हैं, विकास की दृष्टि नहीं दान कर सकते। गरीबी दूर करने के लिए रोजगार निर्माण करना होगा और रोजगार निर्माण के लिए उद्योग और पूंजी निवेश की आवश्यकता होगी।

पूंजी निवेश होगा तो उद्योग लगेंगे, उद्योग लगेंगे तो रोजगार बढ़ेगा और रोजगार बढ़ने से गरीबी दूर होगी। इसी विजन से योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। उनका यह प्रयास अप्रोप्रिएट हाईवे पर है। एक्सप्रेस हाईवे पर योगी के नेतृत्व में प्रदेश की गाड़ी फुल स्पीड से दौड़ रही है। उनके प्रयास से प्रदेश को गरीबी और बेरोजगारी से पूर्ण मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी ने टेक्नो इन्वेस्टर्स के लिए रेड कारपेट बिछा रखा है। ऐसे में निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश में निवेश करने का सुनहरा अवसर है।

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के जुड़ने से निवेश को मिलेगी गति : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जारी निवेश महाकुंभ से यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के जुड़ने से राज्य की निवेश यात्रा को और गति मिलेगी। योगी ने बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री और यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के उपाध्यक्ष कृष पीटर्स के नेतृत्व में जीआईएस- 23 में हिस्सा लेने आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान आपको उत्तर प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं के बारे पता चला होगा। यूपी भारत की सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है यहां 25 करोड़ जनसंख्या निवास करती है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा श्रम एवं उपभोक्ता बाजार बनाते हैं। उत्तर प्रदेश अपने विकास की नई गाथा लिख रहा है। बेहतर कानून व्यस्था, कनेक्टिविटी और निर्बाध विद्युत की उपलब्धता से यहां निवेश का बेहतर माहौल बना है। मैं आपको आस्त करता हूं कि आपका निवेश यहां सुरक्षित और फलदाई रहेगा। प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा वाला उत्तर प्रदेश आज भारत की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में नई पहचान बना रहा है।

यूपी बेस्ट इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन की ओर बढ़ रहा : मांडविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि  डबल इंजन सरकार में यूपी बेस्ट इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन की तरफ आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश आज दुनिया को रास्ता दिखाने वाला प्रदेश बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हेल्थ का डाइमेंशन बढ़ा दिया। इसके साथ ही हेल्थ को डेवलपमेंट के साथ जोड़ने का काम किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईसी) के दूसरे दिन शनिवार को मांडविया ने ‘हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सेनारियो’ को संबोधित करते हुये कहा कि चिकित्सा को विकास के साथ जोड़ने वाली योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश निवेश के पसंदीदा राज्यों की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश है क्योंकि यहां विकास की भी बड़ी विरासत है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment