नोएडा प्राधिकरण ने फसाड लाइट न लगाने पर भेजा 40 डेवलपर्स को नोटिस

Last Updated 14 Dec 2022 12:29:20 PM IST

नोएडा प्राधिकरण ने 40 डेवलपर्स को नोटिस भेजा है। यह नोटिस इसलिए भेजा गया है कि कि इन्होंने फसाड लाइट नहीं लगवाई है।


नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के ढाई सौ मीटर के दायरे में खड़ी हाईराइज इमारतों को रंग बिरंगी रोशनी (फसाद लाइटिंग) से रोशन करना होगा। दरअसल नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के किनारे 40 इमारतों को फसाड लाइटिंग के लिए चिन्हित किया गया था। इससे पहले प्राधिकरण को बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया था। इसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के किनारे सौंदर्यीकरण को लेकर प्राधिकरण ने यह निर्देश दिए थे।

खास बात यह कि इमारतों के सामने की 40 प्रतिशत हिस्से में ही फसाड या लेजर लाइट लगानी है जिन प्रमुख इमारतों में फसाद लाइट लगानी है उनमें सेक्टर-142 के सामने, सुपरटेक ई स्क्वायर सेक्टर 96, स्काईमार्ट सेक्टर 98, एस ग्रुप सेक्टर 124 समेत कई इमारतें शामिल है। रंग बिरंगी लाइट लगाने के बाद रात के समय वहां से गुजरने वालों के लिए शानदार दिखेगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि निमार्णाधीन इमारत को तभी ओसी सर्टिफिकेट मिलेगा जब वह फसाड लाइटिंग लगाकर प्राधिकरण को रिपोर्ट देंगे। फसाड लाइटिंग की रिपोर्ट के बाद प्राधिकरण ओसी जारी करेगा, फिर खरीदारों की रजिस्ट्री शुरू हो पाएगी।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment