UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Last Updated 14 Dec 2022 10:48:48 AM IST

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


हादसा समय हुआ जब एक बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव शुरू किया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर हादसे के तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment