नोएडा में लुटेरा शाहरुख पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

Last Updated 15 Nov 2022 06:46:19 AM IST

नोएडा में थाना सेक्टर 39 पुलिस व लुटेरे शाहरुख के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान सेक्टर 97 सर्विस रोड पर शनिदेव मंदिर अंडरपास से बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।


नोएडा में लुटेरा शाहरुख पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

अभियुक्त के कब्जे से 2 मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर नाजायज व 2 कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किए गए हैं।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है, अभियुक्त के खिलाफ लगभग तीन दर्जन मुकदमे जनपद गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

अभियुक्त वर्ष 2016 में कैश लूट की घटना में भी जेल जा चुका है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment