यूपी: छात्र की पिटाई करने पर शिक्षक निलंबित

Last Updated 02 Sep 2022 05:02:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का नाबालिग छात्र की पिटाई करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे सस्पेंड कर दिया गया।


यूपी: छात्र की पिटाई करने पर शिक्षक निलंबित

आरोपी टीचर की पहचान आशीष श्रीवास्तव के रूप में हुई है। यह घटना इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी की है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक ने नाबालिग छात्र की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई की थी, क्योंकि वह होमवर्क नहीं करके लाया था।

सूचना मिलने के बाद मुजफ्फनगर जिला पुलिस ने भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये।

इस मामले में, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र बहादुर सिंह (एडीएम) ने कहा कि स्कूल छात्र पिटाई प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है और शिक्षक को सस्पेंड कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आईएएनएस
मुजफ्फनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment