ट्विन टावर गिरने के बाद चलाए गए स्प्रिंकलर्स, एटीएस की 12 मीटर दीवार टूटी

Last Updated 28 Aug 2022 06:19:28 PM IST

नोएडा का ट्विन टावर महज 9 सेकंड में जमींदोज हो चुका है। इसके गिरने का जश्न लोगों ने जमकर मनाया और ट्विन टावर गिरने की तस्वीर को अपने कैमरे में भी कैद किया।


ट्विन टावर गिरने के बाद चलाए गए स्प्रिंकलर्स

ट्विन टावर गिरने के बाद अब चारों तरफ स्प्रिंकलर और स्मोक गन चला कर हवा में फैले धूल के गुबार को कम किया जा रहा है। साथ ही कुछ डंपर ट्विन टावर की तरफ भेजे गए हैं। अब मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। ट्विन टावर गिरने के बाद किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है। लेकिन बगल में बने एटीएस टावर की 12 मीटर बाउंड्री वॉल जरूर टूट गई है। मलबा गिरने के बाद एमरोल्ड कोर्ट और एटीएस टावर दोनों में ही चारों तरफ धूल जमी हुई है।

ट्विन टावर गिरने के बाद अब सबसे बड़ी चुनौती वहां पर फैले मलबे को हटाने की है। एडिफिस इंजीनियरिंग की टीम नेटवर्क टावर को गिराने के बाद उसके अंदर जाकर वहां का जायजा लिया है और यह भी देखा है कि कहीं कोई और बिल्डिंग को इससे नुकसान हुआ है या नहीं।

जानकारी के मुताबिक टावर के बगल में बनी एटीएस की बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल करीब 12 मीटर टूट गई है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment