उत्तर प्रदेश में सेना ने किया किसानों का रेस्क्यू, नदी में फंसे किसानों की एयरलिफ्ट कर बचाई जान

Last Updated 26 Aug 2022 10:07:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में बेतवा नदी के बीच बने टापू पर पिछले पांच दिनों से फंसे पांच किसानों को एयरलिफ्ट करने के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया है।


भारतीय सेना

गुरुवार को झांसी में बचाव अभियान कई घंटों तक चला।

लोकल स्तर पर इन किसानों तक पहुंचने के प्रयास विफल होने के बाद ग्वालियर से सेना के हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी।

कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि झांसी प्रशासन ने इन किसानों को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी थी।

बचाव अभियान में जिन लोगों को बचाया गया, उनकी पहचान 17 वर्षीय भूरी सिंह, 40 वर्षीय हरिराम, 23 वर्षीय अशोक चतुर्भुज, 38 वर्षीय मणि और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह 19 अगस्त को मछली पकड़ने टापू पर गए थे।

लेकिन, मध्य प्रदेश से छोड़े गए पानी के कारण जलस्तर बढ़ने पर यह वापस नहीं लौट सके।

मणि ने कहा, "जल स्तर कम होने की वजह से हमने कुछ मछलियों को पकड़ने का फैसला किया। हम में से एक के पास ढाई किलोग्राम गेहूं का आटा और थोड़ा पानी था। अचानक, पानी का स्तर तेज गति से बढ़ने लगा और हम फंस गए।"

भूरी के पिता जमुना ने कहा कि पिछले पांच दिनों में परिवारों का उनमें से किसी से कोई संपर्क नहीं था। वह सभी जानते थे कि वे टापू पर हैं। ग्रामीणों ने बचाव कार्य का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

बचाव अभियान की निगरानी करने वाले झांसी के एसएसपी शिव हरि मीणा ने कहा, "गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।"

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को पहले बुलाया गया था, लेकिन पानी का प्रवाह ज्यादा होने के कारण उनकी टीम कुछ नहीं कर सकी। जिसके बाद सेना से मदद मांगी गई और उनके हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग के लिए एक सुरक्षित स्थान पर अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया।

सभी को सुरक्षित निकालने में सेना के हेलिकॉप्टरों को तीन घंटे का समय लगा। मेडिकल टीम ने मौके पर ही उनकी जांच की और उन्हें घर जाने की अनुमति दी।

आईएएनएस
झांसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment