ट्विन टावर: ब्लास्ट से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद पूरे इलाके में रहेगा नो फ्लाइंग जोन

Last Updated 25 Aug 2022 05:23:16 PM IST

एडिफिस कंपनी ने ब्लास्ट की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी एक लेटर सुपरटेक की तरफ से भेजा गया है कि रविवार के दिन 2:30 बजे से 15 मिनट पहले और 2:30 के 15 मिनट बाद तक इस पूरे इलाके में नो फ्लाइंग जोन रखा जाए।


ब्लास्ट के दौरान काफी तेज धूल का गुबार वातावरण में फैलेगा और यह करीब आधे घंटे के आसपास वातावरण में मौजूद रहेगा।

एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने यह बताया है कि एहतियात के तौर पर करीब 500 मीटर के दायरे को पूरे तरीके से सील कर दिया जाएगा और महज 100 मीटर के दायरे में वही लोग रहेंगे जो ब्लास्ट के दौरान ब्लास्ट प्रक्रिया को अंजाम देंगे।

उन्होंने बताया है कि जो शेड्स एमराल्ड सोसाइटी में लगाया गया है उससे सोसाइटी के अंदर जाने वाले मलबे से काफी राहत मिलेगी पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े अगर टूट कर सोसायटी के फ्लैट पर गिरते भी हैं तो उन शेड्स के चलते फ्लैट को कोई नुकसान नहीं होगा।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment