हाथ में रिवॉल्वर लेकर बच्चों को पढ़ाता नजर आया स्कूल हेडमास्टर

Last Updated 23 Aug 2022 11:37:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के शाहजहांपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर को लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ क्लास लेते हुए देखा गया।


हाथ में रिवॉल्वर लेकर बच्चों को पढ़ाता नजर आया स्कूल हेडमास्टर

वीडियो में हेडमास्टर आशीष राजपूत अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर पकड़े नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार को क्लास में पढ़ाते समय अस्टिेंट टीचर विष्णु चतुवेर्दी की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टीचर ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर ने उन्हें हथियार दिखाकर धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह वह हेडमास्टर से अपनी हाजिरी को लेकर बात करने गए। इस दौरान उनकी उनसे बहस हो गई और प्रधानाध्यापक ने उन्हें हथियार दिखाते हुए धमकी दी। वह बच्चों के सामने खुलेआम हथियार लेकर घूमते रहते हैं।

वहीं हेडमास्टर ने आरोप लगाया कि इस वीडियो के माध्यम से उन्हें फंसाया जा रहा है, जो उनके अनुसार पुराना है।



उन्होंने दावा किया, मैं सोमवार को अपनी रिवॉल्वर स्कूल लेकर नहीं गया था। यह पुराना वीडियो मेरी छवि को खराब करने के लिए वायरल किया गया है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विमल तिवारी ने कहा कि अस्टिेंट टीचर ने उन्हें घटना की जानकारी दी है। मैंने हेडमास्टर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं इस मुद्दे को देख रहा हूं और दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई करूंगा।

आईएएनएस
कन्नौज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment