लगातार कस रहा श्रीकांत त्यागी पर शिकंजा, पुलिस ने जब्त की लग्जरी कार
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की लगातार कार्रवाई जारी है।
![]() Shrikant car confiscated |
थाना फेज 2 पुलिस ने एक महिला से गालीगलौच करने के आरोप में फरार श्रीकांत त्यागी की चौथी गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की एक और फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में लिया है। इस कार के ऊपर सचिवालय का पास और विधायक का स्टीकर लगा हुआ है।
श्रीकांत त्यागी को लग्जरी गाड़ियों का शौक था और वह अपनी इन्हीं गाड़ियों से लोगों पर रौब जमाता था। इससे पहले श्रीकांत त्यागी की तीन लग्जरी गाड़ियां पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है। जिस चौथी कार फॉर्च्यूनर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है उस पर सचिवालय का लोगो लगा हुआ है। नोएडा के फेज 2 थाने में खड़ी है चौथी लग्जरी कार।
इससे पहले नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी के घर से उसकी तीन लग्जरी कारों को अपने कब्जे में ले चुकी है। इन कारों में एक फॉर्च्यूनर, एक टाटा सफारी और एक होंडा सिविक गाड़ी शामिल थी। अब पुलिस ने उसकी चौथी एक और फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में लिया है।
| Tweet![]() |