मोहर्रम के बाद मिलेगी राजा भैया के पिता को रिहाई, तीन दिन से हैं नजरबंद

Last Updated 09 Aug 2022 09:22:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को मंगलवार शाम नजरबंद से रिहा कर दिया जाएगा।


राजा उदय प्रताप सिंह

यह जानकारी सरकार के एक अधिकारी ने दी। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी नितिन बंसल ने बताया कि मोहर्रम खत्म होने के बाद उदय प्रताप को नजरबंदी से मुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "हमने इलाके के सभी वर्गो के लोगों से बात करने के बाद हालात से निपटने में कामयाबी हासिल की है। चूंकि वह हमारे साथ सहयोग करने को तैयार नहीं थे, इसलिए हमने कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए उन्हें नजरबंद कर दिया।"

89 वर्षीय पूर्व राजा उदय प्रताप सिंह पिछले हफ्ते से मोहर्रम के लिए प्रतापगढ़ क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा एक अस्थायी गेट बनाए जाने के विरोध में धरने पर बैठे थे।

राजा भैया के पिता पिछले कुछ वर्षो से प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विकास खंड के शेखपुर आशिक गांव इलाके में एक भंडारा करते आए हैं। कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से भंडारा नहीं हो सका। इस साल, जैसे ही उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी शुरू की, मोहर्रम के गेट के निर्माण ने उन्हें परेशान कर दिया।

4 अगस्त को वह तहसील मुख्यालय में धरने पर बैठ गए और सभी स्थानीय दुकानदारों ने राजा को अपना समर्थन दिखाने के लिए अपने शटर गिरा दिए।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुस्लिम समुदाय पहले भी गेट लगाता रहा है, लेकिन उदय प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पूजा के लिए सार्वजनिक स्थानों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद इस प्रथा को बदलने की जरूरत है।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि पुलिस और राज्य प्रशासन जल्द ही मानक संचालन प्रक्रियाएं लेकर आएंगे, ताकि भविष्य में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
 

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment