ट्रिपल मर्डर मामले में यूपी के पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा

Last Updated 08 Aug 2022 06:25:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक अदालत ने सोमवार को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद उमाकांत यादव को 27 साल पुराने ट्रिपल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई। मामले में सात अन्य को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अदालत ने पूर्व सांसद पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।


ट्रिपल मर्डर मामले में यूपी के पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा

मामला फरवरी 1995 का है, जब जौनपुर में शाहगंज राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के लॉकअप में बंद राज कुमार यादव को छुड़ाने के प्रयास में कांस्टेबल अजय सिंह, लल्लन सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सरकारी अधिवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शाहगंज जीआरपी में पदस्थापित कांस्टेबल रघुनाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि फरवरी 1995 में राइफल और पिस्टल से लैस उमाकांत यादव अपने साथियों के साथ जीआरपी चौकी पर आया था।

उमाकांत यादव ने लॉकअप में बंद राज कुमार यादव को जबरन छुड़ाने की कोशिश की। उसने गोली चला दी और फायरिंग में अजय सिंह और लल्लन सिंह के अलावा एक अन्य की मौत हो गई।

 

 

आईएएनएस
जौनपुर (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment