ट्रक ने सपा नेता की कार को मारी टक्कर, कार को 500 मीटर तक खींचा, बाल-बाल बचे नेता

Last Updated 08 Aug 2022 08:40:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता देवेंद्र सिंह यादव की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी और 500 मीटर से अधिक तक खींच लिया।


सपा नेता की कार ट्रक से टकराई, कार को 500 मीटर तक खींचा

नेता देवेंद्र सिंह यादव क्षेत्र में सपा के जिलाध्यक्ष हैं।

रविवार रात हुए हादसे के वक्त वह कार में अकेला था और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

मामले में शिकायत दर्ज कर ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मणिपुर के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा है, मामले की जांच चल रही है।

मैनपुरी में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को एक कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी।

पहली बार नाकाम होने पर उसने दोबारा पीछे से फिर जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद कार को करीब आधा किमी तक घसीट ले गया।

-

हिरासत में लिया ट्रक ड्राइवर

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ। शहर के भदावर हाउस के पास उनकी कार को कंटेनर चालक ने पहले पीछे से टक्कर मारी और फिर लगभग आधा किलोमीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। इस हमले में सपा नेता बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।

7 जुलाई (रविवार) को रात करीब आठ बजे सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय से करहल रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह शहर में भदावर हाउस के पास पहुंचे, तभी एक कंटेनर चालक ने उनकी विटारा ब्रीजा कार को पहले साइड से टक्कर मारी, किसी तरह देवेंद्र सिंह यादव ने गाड़ी को संभाला और आगे चलने लगे।

उसके बाद फिर एक बार कंटेनर चालक ने पीछे से दौड़ाकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क पर ही घूम गई, लेकिन चालक ने कंटेनर को रोकने की बजाय ट्रक को गाड़ी समेत दौड़ाना शुरू कर दिया। इसके चलते सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी ट्रक के साथ लगभग आधा किलोमीटर तक घिसटती रही।

 

 

आईएएनएस/समयलाइव डेस्क
मैनपुरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment